Thursday, March 13, 2025
HomeBikanerकोडमदेसर भैरू नाथ के चढ़े 98 बकरी शाला से चोरी

कोडमदेसर भैरू नाथ के चढ़े 98 बकरी शाला से चोरी

कोडमदेसर भैरू नाथ के चढ़े 98 बकरी शाला से चोरी

बीकानेर। भैरूनाथ के नाम से चढ़े बकरे भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही मामला गजनेर थाना क्षेत्र के कोड़मदेसर से सामने आया है। इस सम्बंध में सुजानदेसर के रहने वाले रामेश्वर लाल गहलोत ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवया है। प्रार्थी ने बताया कि भैरूनाथ के मंदिर से कुछ दूरी पर मुख्य सड़क पर अमर बकरा शाला है। जहां पर भैरूनाथ के चढ़े हुए बकरे रखे जाते है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर अमर बकरा शाला से 98 बकरे चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

- Advertisment -

Most Popular