Friday, March 14, 2025
HomeSri Dungargarhकीटनाशक की चपेट में आने से महिला की मौत।

कीटनाशक की चपेट में आने से महिला की मौत।

कीटनाशक की चपेट में आने से महिला की मौत।

श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में स्प्रे की पेट में आने से एक महिला की मृत्यु हो गई मामला गांव लिखमादेसर निवासी रिद्धू देवी पत्नी तारुराम मेघवाल की विगत 4 जनवरी को अपने खेत में पेस्टीसाइड के छिड़काव के दौरान श्वास के माध्यम से कीटनाशक का असर हो जाने से तबीयत बिगड़ गई ।

परिजनों द्वारा तुरंत महिला को अस्पताल लेकर जाया गया जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को महिला की मृत्यु हो गई मृतक्का के बड़े बेटे रूघाराम ने मर्ग दर्ज करवाई है पुलिस ने महिला केशव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है ।

- Advertisment -

Most Popular