Thursday, March 13, 2025
HomeRajasthanHanumangarhबीकानेर संभाग में कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका, अशोक गहलोत के...

बीकानेर संभाग में कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका, अशोक गहलोत के खास थामेंगे बीजेपी का दामन

बीकानेर संभाग में कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका, अशोक गहलोत के खास थामेंगे बीजेपी का दामन

श्री गंगानगर।  गंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट के दावेदार पूर्व सांसद शंकर पन्नू, टिकट नहीं मिलने से ज्यादा पार्टी में हुई उपेक्षा से नाराज हैं। कभी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास रहे पन्नू का कहना है कि उन्होंने उन लोगों को बिसरा दिया, जिन लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलने के बाद पन्नू ने कहा कि जिस पार्टी की पचपन साल तक सेवा की, उससे अलग होने का समय आ गया है। पन्नू तीन अप्रेल को जयपुर में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पूर्व सांसद ने बताया कि गहलोत को 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्होंने कांग्रेसी विधायकों को एकजुट किया था। उनकी हर स्तर पर उपेक्षा हुई।

 

- Advertisment -

Most Popular