Thursday, March 13, 2025
HomeRajasthanHanumangarhबीकानेर में तीन नकाबपोश युवकों ने उखाड़ा एटीएम, कैमरे में कैद हुई...

बीकानेर में तीन नकाबपोश युवकों ने उखाड़ा एटीएम, कैमरे में कैद हुई लुटेरों की फोटो

बीकानेर में तीन नकाबपोश युवकों ने उखाड़ा एटीएम, कैमरे में कैद हुई लुटेरों की फोटो

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थान क्षेत्र में बोलेरो कैंपर में सवार तीन नकापोश युवकों ने एक प्राइवेट बैंक के एटीएम को उखाड़ दिया, लेकिन वे एटीएम ले जाने में सफल नहीं हो पाए। सोमवार की रात को बोलेरो कैंपर में सवार पहुंचे तीन नकापोश युवकों लूणकरणसर कस्बे में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़ दिया। ग्रामीणों के जागने से बोलेरो कैंपर में सवार लोग वहां से भाग गए। इस दौरान बैंक के मुंबई स्थित ऑफिस में सायरन बजा और उन्होंने बीकानेर में बैंक के मैनेजर को फोन किया। सायरन बजा तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इस दौरान लुटेरे मौके से बाहर निकले। इत्तला मिलने पर लूणकरणसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में लुटेरों की गाड़ी का पीछा किया लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की फोटो आई है। एएसपी ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवराम ने बताया कि लुटेरों की गाड़ी का पीछा किया गया लेकिन वह सरदा रशहर की तरफ भाग निकले।

- Advertisment -

Most Popular