Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerनहीं बाज आ रहे तस्कर ! 2 किलो हेरोइन पकड़ी, कीमत करीब...

नहीं बाज आ रहे तस्कर ! 2 किलो हेरोइन पकड़ी, कीमत करीब 10 करोड़

नहीं बाज आ रहे तस्कर ! 2 किलो हेरोइन पकड़ी, कीमत करीब 10 करोड़

बीकानेर न्यूज़। श्री गंगानगर जिले के श्रीकरणपुर के गांव माझीवाला के पास 17 एस में शनिवार देर रात पुलिस ने दो किलो हेरोइन पकड़ी। यह एक खेत में पड़ी मिली। पुलिस को यह हेरोइन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए ड्रॉप किए जाने की आशंका है। ऐसे में हेरोइन मिलने के बाद देर रात गांव 17 एस और आसपास के गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शनिवार रात डीएसटी के जरिए इनपुट मिला था। इस पर कार्रवाई की गई। एसपी के निर्देश पर डीएसपी श्रीकरणपुर संजीव चौहान ने मौके पर पहुंचे और सर्च शुरू की। इस दौरान एक खेत में पैकेट में हेरोइन मिली। इसे कब्जे में लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। देर रात सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद भी कोई व्यक्ति पकड़ में नहीं आया। एसपी गौरव यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि श्रीकरणपुर इलाके में दो किलो हेरोइन बरामद हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -

Most Popular