Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerबीकानेर पुलिस ने देर रात जुआरियों के ठिकाने पर दी दबिश, नगदी...

बीकानेर पुलिस ने देर रात जुआरियों के ठिकाने पर दी दबिश, नगदी सहित सात गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस ने देर रात जुआरियों के ठिकाने पर दी दबिश, नगदी सहित सात गिरफ्तार

बीकानेर न्यूज़। नया शहर थाना पुलिस ने कोठारी होस्पीटल के पीछे जुआरियों के एक ठिकाने पर दबिश देकर मौके पर छह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14860 नगदी बरामद की। सीओ सिटी श्रवणदास संत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जरिये मुखबिर मौके पर कार्यवाही करने पहुंची पुलिस टीम ने ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे
जस्सूसर गेट बाहर निवासी सुनील पुत्र सत्यनारायण माली,मोहित भूतडा पुत्र राजकुमार ,राम चौधरी पुत्र आसुराम चौधरी,ललित गहलोत पुत्र देवकिशन गहलोत,दशरथ पुत्र सुगनचन्द छंगाणी और रामकिशन आचार्य पुत्र मुलचन्द आचार्य को गिरफ्त मेे ले लिया। एसएचओं नया शहर विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में काम करने वाली पुलिस टीम में एसआई राकेश गोदारा,कांस्टेबल प्रदीप,कृष्ण,राजाराम,गोरखाराम और केशराराम शामिल थे।

- Advertisment -

Most Popular