Wednesday, March 12, 2025
HomeBikanerLUNKARANSARयहां लगी भीषण आग, एक गाय की मौत,चारा जलकर हुआ राख

यहां लगी भीषण आग, एक गाय की मौत,चारा जलकर हुआ राख

यहां लगी भीषण आग, एक गाय की मौत,चारा जलकर हुआ राख

बीकानेर न्यूज़। पशुओं के बाड़े में आग लग जाने की खबर सामने अयी है। घटना लूणकरणसर के मलकीसर छोटा की है। जहां पर रामूगर पुत्र साहबगर के कच्चे मकान के पीछे बने पशुओं के बाड़े में आग लग गयी। आग लगने से बाड़े में खड़ी गाय की मौत हो गयी। वहीं करीब पांच क्विंटल चार जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया। जिसके बाद सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र सारस्वत भी मौके पर पहुंचे और किसान परिवार को आर्थिक सहयोग के लिए भरोसा दिलाया। फिलहाल मोके की रिपोर्ट बनाकर पटवारी को भेजी गयी है। आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।

- Advertisment -

Most Popular