Thursday, March 13, 2025
HomeBikanerयुवती के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ करने का आरोप, पटाखे को लेकर...

युवती के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ करने का आरोप, पटाखे को लेकर हुआ विवाद

युवती के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ करने का आरोप, पटाखे को लेकर हुआ विवाद

बीकानेर न्यूज़। पटाखें के लिए मना करने पर मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में 23 वर्षीय युवती ने पीयूष भार्गव,भरत भार्गव,नीरज,विशाव व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र में 1 नवम्बर की रात को करीब 9 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि दीपावली की रात को पटाखे फेंकने की बात को लेकर आरोपित से विवाद हो गया। इसी को लेकर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और रोकने पर छेड़छाड़ की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने जान बुझकर घर के पास खड़े होकर सिगरेट के गुलछर्रे उड़ाने लगे। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular