Thursday, March 13, 2025
HomeNokhaफिल्मी स्टाइल में दौड़ाई गाडिय़ां,सरपंच प्रतिनिधि की गाड़ी पर फायर करने का...

फिल्मी स्टाइल में दौड़ाई गाडिय़ां,सरपंच प्रतिनिधि की गाड़ी पर फायर करने का आरोप

फिल्मी स्टाइल में दौड़ाई गाडिय़ां,सरपंच प्रतिनिधि की गाड़ी पर फायर करने का आरोप

बीकानेर। पूर्व में दर्ज मामले से जुड़ी जानकारी लेकर वापस आते समय सरपंच प्रतिनिध पर हमला की खबर सामने आयी है। मामला नोखा क्षेत्र के अणखीसर टोल नाके के पास मंगलवार दोपहर करीब एक का है। इस सम्बंध में सरपंच प्रतिनिधि रिछवाल विश्नोई ने सुनील कुमार,अभिमन्यु, सहदेव, सहीराम,ओमप्रकाश,रामेश्वर,पतराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि दोपहर को अपने कुछ साथियोु के साथ पूर्व में दर्ज मामले की जानकारी लेकर थाने से वापस आ रहा था। इसी दौरान अणखीसर टोल पर बेरिकेट लगाकर रास्ता रोका हुआ था।

इसी दौरान सामने से एक क्रेटा गाडी में आरोपित हाथ में बदंूक दिखाते हुए आए और कहा कि आज इन्हें जान से मार देंगे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इस दोरान फायर किया ओर गाड़ी की ड्राइवर की साइड गोली चलायी। जिसके बाद जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर वापस नोखा की तरफ आने लगे तो अणखीसर फांटे से आगे की तरफ आरोपित ने पीछे से गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया और गाड़ी पर पीछे से फायर किया जो कि गाड़ी को लगा। प्रार्थी ने बताया कि जैसे-तैसे जान बचाकर सीधे नोखा थाने पहुंचे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular