Friday, March 21, 2025
HomeBikanerबीकानेर में यहां खंडरनुमा कमरे में मिला व्यक्ति का शव, बॉडी पर...

बीकानेर में यहां खंडरनुमा कमरे में मिला व्यक्ति का शव, बॉडी पर लगे कीड़े

बीकानेर में यहां खंडरनुमा कमरे में मिला व्यक्ति का शव, बॉडी पर लगे कीड़े

बीकानेर। शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना जमासर थाना क्षेत्र के खारा की है। जहां पर इण्डस्ट्रील एरिया में नहर के पास बने एक खंडरनुमा कमरे में एक शव मिला है। जिसमें दुर्गंध आ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है। शव बुरी तरह से विकृत हो रखा था। जिसके चलते व्यक्ति की पुख्ता तौर पर पहचान नहीं हो पायी है। इस सम्बंध में जामसर थानाधिकारी रवि कुमार मीणा ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है। मीणा ने बताया कि बॉडी पर बुरी तरीके से कीडे लग चुके है। ऐसे में अंदेशा है कि बॉडी करीब 5-7 दिनों पुरानी है। कीडे लगने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

- Advertisment -

Most Popular