Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerबस बैठे यात्री को म्यूजियम चौराहे पर आया अटैक हुई मौत

बस बैठे यात्री को म्यूजियम चौराहे पर आया अटैक हुई मौत

बस बैठे यात्री को म्यूजियम चौराहे पर आया अटैक हुई मौत

बीकानेर। अपने गांव जाने के लिए बस में बैठे एक यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ जाने से मौत की खबर सामने आई है। घटना 11 नवंबर को म्यूजियम चौराहे की हैं। जहां नापासर निवासी बजरंग लाल गंगानगर बाईपास चौराहे से बस में बैठकर नापासर जा रहा था इसी दौरान जब बस म्यूजियम चौराहे के पास पहुंची तो बजरंग लाल को अटैक आ गया जिसे तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के रिश्तेदार राजूराम ने मृग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

- Advertisment -

Most Popular