Friday, March 21, 2025
HomeBikanerBikaner Accidentतीन दिन से लापता युवक ने रेलवे लाइन के आगे कूदकर दी...

तीन दिन से लापता युवक ने रेलवे लाइन के आगे कूदकर दी जान

तीन दिन से लापता युवक ने रेलवे लाइन के आगे कूदकर दी जान

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर से दिल्ली की ओर जाने वाली रेल पटरियों पर एक युवक का शव मिला है। ये युवक पिछले तीन दिन से लापता था और अब उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस थाना पांचू के कक्कू गांव में रहने वाले हरीराम भार्गव ने पुलिस को बताया कि उसका भाई अक्खाराम 9 नवम्बर को घर से बिना बताये निकल गया था। इसके बाद वो वापस नहीं आया। कई जगह ढूंढा गया लेकिन मिला नहीं। इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई थी। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से हरीराम को अपने भाई अक्खाराम का शव मिलने का पता चला। अक्खाराम ने बीकानेर-दिल्ली रेल लाइन पर बल्लभ गार्डन पर अक्खाराम ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ताकि परिजनों का पता चल सके। इसी आधार पर हरीराम ने फोटो देखकर पीबीएम अस्पताल में संपर्क किया। जहां शव मोर्चरी में मिला। हरीराम ने ही पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर मर्ग दर्ज करके छानबीन की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव भी परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

 

- Advertisment -

Most Popular