Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerगाड़ी खरीदने के बाद किश्ते नहीं भरी, गाड़ी को खुर्द-बुर्द किया, मामला...

गाड़ी खरीदने के बाद किश्ते नहीं भरी, गाड़ी को खुर्द-बुर्द किया, मामला दर्ज

गाड़ी खरीदने के बाद किश्ते नहीं भरी, गाड़ी को खुर्द-बुर्द किया, मामला दर्ज

बीकानेर। बकाया किस्तें भरने के इकरारनामे पर ली गाड़ी की किस्तें नहीं भरने व गाड़ी को खुर्दबुर्द करने के मामले में छतरगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। छतरगढ़ निवासी सुमेरसिंह पुत्र राजूसिंह ने श्रीगंगानगर के साधुवाली निवासी रोहित वर्मा पुत्र रामचन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है कि रोहित ने उससे इकरारनामा लिखकर गाड़ी खरीदी थी। लेकिन आरोपी ने गाड़ी की किस्तें नहीं भरी साथ ही गाड़ी को भी खुर्दबुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच छतरगढ़ पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल महेन्द्रसिंह कर रहे हैं।

- Advertisment -

Most Popular