Saturday, March 15, 2025
HomeRajasthanराजस्थान की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव जारी, सुबह 9 बजे तक...

राजस्थान की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव जारी, सुबह 9 बजे तक 10.51 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग

राजस्थान की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव जारी, सुबह 9 बजे तक 10.51 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग

जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 10.51 प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किया. रामगढ़ में मताधिकार को लेकर उत्साह अब तक 14.64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. सातों विधानसभा क्षेत्रों में वास्तविक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. सुबह 9बजे तक झुंझुनूं में 9.88%, रामगढ़ में 14.64%, दौसा में 8.72%, देवली उनियारा में 8.53%, चौरासी में 10.54%, खींवसर में 10.62% व सलूंबर में 10.66 प्रतिशत वोटिंग हुई. सभी जगह पर मतदाता कतार में लगे, सेल्फी ले रहे, पौधारोपण कर रहे. इस लोकतंत्र के महापर्व का आनंद उठा रहे.

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. इन 7 सीटों पर 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. वहीं 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. नागौर के खींवसर विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए वोटिंग जारी है. कुचेरा नगरपालिका बूथ पर तैनात जवान को हार्टअटैक आया. ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान और RAC के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया. मूण्डवा वृत्ताधिकारी की गाड़ी से घायल जवान को कुचेरा अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद जवान को नागौर रैफर किया.

राजस्थान की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव जारी
राजस्थान की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव जारी
- Advertisment -

Most Popular