Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerबीकानेर: बाइक पेड़ से टकराई, मिस्त्री की मौत

बीकानेर: बाइक पेड़ से टकराई, मिस्त्री की मौत

बीकानेर: बाइक पेड़ से टकराई, मिस्त्री की मौत
बीकानेर। जयपुर रोड पर सोफिया स्कूल से पहले रविवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सदर पुलिस के अनुसार अंत्योदय नगर निवासी हीरालाल (55) पुत्र मोहनलाल रविवार को बाइक से वैष्णोधाम की तरफ जा रहे थे। वे लकड़ी के मिस्त्री थे। सोफिया स्कूल से पहले उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के बेटे सोहनलाल सुथार की रिपोर्ट पर सदर थाने में मर्ग दर्ज की गई है।

- Advertisment -

Most Popular