Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerबीकानेर: कारीगर के साथ व्यापारी ने की मारपीट, आई गंभीर चोटें

बीकानेर: कारीगर के साथ व्यापारी ने की मारपीट, आई गंभीर चोटें

बीकानेर: कारीगर के साथ व्यापारी ने की मारपीट, आई गंभीर चोटें

बीकानेर। जस्सुसर गेट स्थित एक प्रतिष्ठान पर पर्दे ठीक करने आये कारीगर के साथ व्यापारी पिता-पुत्र द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। कारीगर द्वारा इस सम्बन्ध में नयाशहर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

भीनासर के शिवनगर निवासी कमल उपाध्याय ने नयाशहर थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की परिवादी एक दुकान में पर्दे ठीक करने वाले कारीगर के रूप में काम करता है। 22 नवम्बर को उसके दुकान मालिक ने उसे जस्सुसर गेट स्थित 50 इंवेस्टमेंट में पर्दे ठीक करने के लिए भेजा था। जहां पहुंचने के विष्णु पुरोहित व उसके बेटे आदित्य पुरोहित ने परिवादी के साथ मारपीट की। जिससे परिवादी के सिर में अंदरूनी चोट आई व साथ ही कान में भी चोट है जिसके कारण परिवादी को कम सुनने लगा है।

पुलिस ने मामले में परिवाद के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नयाशहर थाना के हैड कांस्टेबल रामचन्द्र कर रहे हैं।

 

- Advertisment -

Most Popular