Monday, March 17, 2025
HomeBikanerबीकानेर में इस जगह कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, गंभीर घायल युवक...

बीकानेर में इस जगह कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, गंभीर घायल युवक को किया रेफर

बीकानेर में इस जगह कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, गंभीर घायल युवक को किया रेफर

बीकानेर। देर रात श्रीडूंगरगढ़ के निकट ही एक कार व ट्रेक्टर में टक्कर हो जिसमें एक जना गम्भीर घायल हुए। कार व ट्रेक्टर दोनों ही सीकर की ओर जा रहे थे। जिसमें कार ने ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मारी। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घायल 30 वर्षीय नंदुनाथ पुत्र भगवान नाथ निवासी आडसर बास को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बीकानेर रेफर कर दिया गया। युवक ट्रेक्टर पर लगा अपना थ्रेसर लेकर किसी खेत की ओर जा रहा था और बीच में हाइवे फोरलेन के पास ही दुर्घटना का शिकार हो गया। मौके पर हेड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा पुलिस दल के साथ पहुंचे और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया।

- Advertisment -

Most Popular