Wednesday, March 12, 2025
HomeNokhaपुरानी रंजिश को लेकर ससुर-बहू पर लोहे के सरिए और लाठियों से...

पुरानी रंजिश को लेकर ससुर-बहू पर लोहे के सरिए और लाठियों से जानलेवा हमला,मामला दर्ज

पुरानी रंजिश को लेकर ससुर-बहू पर लोहे के सरिए और लाठियों से जानलेवा हमला,मामला दर्ज

बीकानेर न्यूज़। नोखा में रासीसर तालरिया बास निवासी बालकिशन बिश्नोई ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का मुकदमा नोखा थाने में दर्ज करवाया है। यह घटना 30 नवंबर की है, जब बालकिशन का परिवार पारवा की रोही में अपने कृषि कुएं पर बारहमासी ढाणी बनाकर रह रहा था। बालकिशन ने रिपोर्ट में बताया कि घटना के समय वह खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान उसके पिता और पत्नी दूसरे खेत से ढाणी की ओर लौट रहे थे। तभी एक जीप वहां पहुंची, जिसमें रासीसर निवासी सतपाल, श्यामलाल, पवन बिश्नोई और ओमप्रकाश सवार थे। उनके हाथों में लोहे के सरिए और लाठियां थीं।

आरोप है कि इन लोगों ने जान से मारने की नीयत से उसके पिता और पत्नी को रोककर हमला किया। हमले के बाद सभी आरोपी अपनी जीप में बैठकर अपने खेत की ओर भाग गए। घटना के बाद बालकिशन अपने पिता और पत्नी को गंभीर हालत में नोखा अस्पताल लेकर गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर चोटों के चलते बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। नोखा पुलिस ने बालकिशन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुरानी रंजिश का मामला

बालकिशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके परिवार और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की तह तक जाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

- Advertisment -

Most Popular