Wednesday, March 12, 2025
HomeBikanerबीकानेर में युवक पर फायरिंग, गंभीर हालत में ईलाज जारी

बीकानेर में युवक पर फायरिंग, गंभीर हालत में ईलाज जारी

बीकानेर में युवक पर फायरिंग, गंभीर हालत में ईलाज जारी

बीकानेर न्यूज़। नयाशहर थाना क्षेत्र में देर रात पंडित धर्म कांटे के पास फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। इस घटना में सलमान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। घायल सलमान, जो लोहारों की मस्जिद के पास का निवासी है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शुरुआती जांच में फायरिंग की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है, जो दोनों गुटों के बीच लंबे समय से चल रही थी। सूचना मिलते ही नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

- Advertisment -

Most Popular