Thursday, March 13, 2025
HomeBikanerकिसान की ढाणी में आग लगने से आभूषण सहित नगदी जलकर राख,...

किसान की ढाणी में आग लगने से आभूषण सहित नगदी जलकर राख, देखे खबर

किसान की ढाणी में आग लगने से आभूषण सहित नगदी जलकर राख, देखे खबर

बीकानेर न्यूज़। नोखा थाना क्षेत्र में लालासर ग्राम पंचायत के मेहरामसर गांव की ढाणी में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। लालासर सरपंच तोलाराम मेहरिया ने बताया कि शनिवार को मेहरामसर साजनवासी रोड के पास मेहरामसर निवासी शिवलाल नायक की ढाणी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से झोपड़ा – छप्परा आदि सबकुछ जल गया। उसमें सोने की ठूसी, रखड़ी, कान के झूमर, मंगलसूत्र, फुलड़ा, तागड़ी पायल, बच्चों की बाली, कुड़िया सहित 30 हजार रुपए नकद जल गए। इसके साथ ही 10 क्विंटल मोठ, 10 क्विंटल ग्वार, 7 क्विंटल बाजरी आदि के साथ सारा घरेलू सामान जल गया। सरपंच ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

- Advertisment -

Most Popular