Monday, March 17, 2025
HomeBikanerएकता दिवस के रूप में मनाई स्व. इंदिरा की जयंती

एकता दिवस के रूप में मनाई स्व. इंदिरा की जयंती

एकता दिवस के रूप में मनाई स्व. इंदिरा की जयंती

लूणकरनसर । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को देश की प्रधानमंत्री इन्दिरा गाधी की जयंती मनाई गई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदराम गोदारा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय में इन्दिरा गांधी की तस्वीर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष गोविन्दराम गोदारा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, ‘आयरन लेडी’ श्रीमती इंदिरा गांधी जी के अदम्य साहस, दूरदर्शी नेतृत्व और देशहित में लिए गए साहसिक निर्णय हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। राष्ट्र निर्माण और भारत को वैश्विक पहचान दिलाने में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

इस अवसर पर केवीएसएस चैमरमेन मूलाराम कळकळ ओम प्रकाश गोदारा पंचायत समिति सदस्य पूर्व उपसरपंच दीनदयाल मुद्गल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सद्दाम कुरेशी राजेंद्र बिश्नोई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महासचिव शंकर नाथ गौड़ शिक्षक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम ज्याणी एडवोकेट मनोज कुमार जाखड़ इस्लाम पड़िहार रामलाल देहड़ू अलीशेर मीडिया प्रभारी हंसराज थोरी महबूब खा सहित पार्टी कार्यकरर्ता उपस्थित रहे ।

- Advertisment -

Most Popular