Wednesday, March 12, 2025
HomeBikanerगेहूं साफ करने की मशीन में चुन्नी फंसने से नाबालिग की मौत

गेहूं साफ करने की मशीन में चुन्नी फंसने से नाबालिग की मौत

गेहूं साफ करने की मशीन में चुन्नी फंसने से नाबालिग की मौत

घर में गेहूं साफ करने की मशीन में दुपट्टा फंसने से फंदा लगकर एक नाबालिक लड़की की मौत की खबर सामने आई है। घटना देशनोक थाना क्षेत्र की है। अयूब अलीने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 7 तारीख को सुबह अमन चैन पुत्री सिकंदर अली उम्र 16 वर्ष घर में गेहूं साफ करने की मशीन के पंखे में गले में पहना दुपट्टा फंसने से अचानक बेहोश होकर गिर गई। जिसे इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मृग दर्ज कर आगे के कार्यवाही शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular