Thursday, March 13, 2025
HomeRajasthanआस-पास की खबर: करंट की चपेट में आने से एक महिला घायल,...

आस-पास की खबर: करंट की चपेट में आने से एक महिला घायल, तीन भैंसों व दो गोवंश की मौत।

आस-पास की खबर: करंट की चपेट में आने से एक महिला घायल, तीन भैंसों व दो गोवंश की मौत।

खेत में 11 हजार केवी का तार टूटा

बीकानेर न्यूज़। 29 जनवरी 2024 : चूरू जिले के सरदाशहर के गांव भादासर उतराधा में रविवार को एक खेत में 11 हजार केवी बिजली लाइन टूटकर जमीन पर गिर गई। जिससे खेत में मौजूद तीन भैंस और दो गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं राधा देवी पत्नी मनीराम जाखड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको बीकानेर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है। करंट लगने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान ग्रामीणों ने जीएसएस कर्मचारियों को फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई। इस दौरान घायल महिला को बीकानेर से पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ग्रामीण महावीर जाखड़ ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार लाइन बदलने के लिए कहा, मगर उनकी ओर से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि यह लाइन 30 वर्ष पुरानी है। हर दिन लाइन पर लोड ज्यादा होने के कारण टूट जाती है। जबकि बिजली विभाग के द्वारा नई लाइन नहीं डालने के कारण यह हादसे बार-बार हो रहे हैं।

- Advertisment -

Most Popular