Friday, March 21, 2025
HomeBikanerविभाग की लापरवाही: टूटी डिग्गी में गाय गिरी, घंटों की मशक्कत के...

विभाग की लापरवाही: टूटी डिग्गी में गाय गिरी, घंटों की मशक्कत के बाद निकाली गई बाहर

  1. विभाग की लापरवाही: टूटी डिग्गी में गाय गिरी, घंटों की मशक्कत के बाद निकाली गई बाहर

बीकानेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खाजूवाला के सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में एक टूटी हुई डिग्गी में गाय गिर गई, जिसे निकालने के लिए अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने चार घंटे तक कड़ी मेहनत की। डिग्गी में गिरने के कारण गाय को जेसीबी मशीन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

खाजूवाला के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में स्थित 25 फीट गहरी डिग्गी की छत पिछले 4-5 साल से टूटी पड़ी है। यह डिग्गी और आसपास के जल संचय स्त्रोत 30 वर्ष पहले बनाए गए थे, जिनकी मरम्मत के लिए स्थानीय निवासियों ने कई बार विभाग से अनुरोध किया था। हालांकि, विभाग ने इस समस्या को नजरअंदाज करते हुए इसे तिरपाल से ढककर छोड़ दिया, यह कहकर कि बजट की कमी है।

अक्सर यहां पशु गिरने के कारण दूषित पानी पीने की समस्या उत्पन्न होती है। हाल ही में, जब गाय गिर गई, तो नागरिकों और विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बाद गाय को जेसीबी मशीन के माध्यम से बाहर निकाला गया। इस दौरान नागरिकों ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी कार्यालय में नहीं रहते हैं और विभाग का कार्य कुछ प्राइवेट व्यक्तियों के हाथ में है।

इस पूरे ऑपरेशन में करणाराम जाखड़, मोहनलाल सिहाग, हनीफ नागौरी, मनोज मिढ्ढा, कर्मचारी संदीप भा, और जेसीबी ऑपरेटर सतपाल सहित दर्जनों लोगों की मदद से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

- Advertisment -

Most Popular