Friday, March 14, 2025
HomeRajasthanअब चर्चा में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल, जानें...

अब चर्चा में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल, जानें क्या है वजह?

अब चर्चा में RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल, जानें क्या है वजह?

नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के लोकसभा चुनाव 2024 में बतौर नागौर प्रत्याशी उतरने के बाद से उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल भी अचानक से चर्चा में आ गईं हैं। दरअसल, राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक में कनिका बेनीवाल के पति हनुमान बेनीवाल की खींवसर सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

गौरतलब है कि आरएलपी के सर्वे-सर्वा हनुमान बेनीवाल लगातार दूसरी बार नागौर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव मैदान में उतर गए हैं। फर्क इतना है कि पिछली बार वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में थे, इस बार वे इंडिया गठबंधन के साथ समझौता कर प्रत्याशी बने हैं।

खींवसर के भविष्य पर अटकलें
नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल के खुद ताल ठोकने के बाद खींवसर विधानसभा सीट पर ‘उत्तराधिकारी’ को लेकर अभी से ही चर्चाएं होना शुरू हो गई हैं। वैसे ऐसी परिस्थिति हनुमान बेनीवाल के लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद ही बनेगी, लेकिन बेनीवाल समर्थक और राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग खींवसर विधानसभा सीट के भविष्य को लेकर अटकलें लगाने लग गए हैं।

- Advertisment -

Most Popular