Friday, March 21, 2025
HomeBikanerआवारा कुत्तों के हमले में एक साल की बच्ची की मौत

आवारा कुत्तों के हमले में एक साल की बच्ची की मौत

आवारा कुत्तों के हमले में एक साल की बच्ची की मौत

बीकानेर न्यूज़। जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। छत्तरगढ़ इलाके के 3 केडब्ल्यूएसएम गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घर के बाहर खेल रही एक साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने तुरंत बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

- Advertisment -

Most Popular