Friday, March 21, 2025
HomeBikanerLUNKARANSARबीकानेर में इस जगह पिकअप-बाइक भिड़े, बाइक चालक घायल

बीकानेर में इस जगह पिकअप-बाइक भिड़े, बाइक चालक घायल

बीकानेर में इस जगह पिकअप-बाइक भिड़े, बाइक चालक घायल

बीकानेर न्यूज़ । लूणकरनसर कस्बे में एक पिकअप व मोटरसाइकिल में भिड़न्त होने से बाइक चालक घायल हो गया। गुरुवार को सुरनाणा निवासी पप्पूराम देदड़ मोटरसाइकिल पर दूध लेकर लूणकरनसर आ रहा था। इस दौरान कालू रोड पर एक पिकअप से मोटरसाइकिल की टक्कर होने से बाइक अनियन्त्रित होने से चालक गिर गया तथा केन में भरा दूध बिखर गया। इस दौरान बाइक चालक घायल हो गया।

 

- Advertisment -

Most Popular