Friday, March 21, 2025
HomeBikanerबीकानेर में इस जगह मारपीट कर छीने हजारों रुपए और सोने की...

बीकानेर में इस जगह मारपीट कर छीने हजारों रुपए और सोने की चेन

बीकानेर में इस जगह मारपीट कर छीने हजारों रूपए और सोने की चेन
बीकानेर। मारपीट कर हजारों रूपए और चेन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर पुलिस थान में बम्बलु निवासी गुमान सिंह ने सवाई सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भंवर सिंह, उम्मेद सिंह, भंवर सिंह, महेन्द्र सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बम्बलु की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने उसके पास से 7 हजार रूपए व सौने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular