Friday, March 21, 2025
HomeBikanerBikaner Crimeअवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग पुलिस थानों की कार्रवाई

अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग पुलिस थानों की कार्रवाई

अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग पुलिस थानों की कार्रवाई
बीकानेर। बीकानेर जिले में अवैध मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर जिले के महाजन, जामसर व श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाईयों में अवैध हथियारों के साथ आरोपियों की गिरफ्तार की गई है।
पुलिस थाना जामसर द्वारा की गई कार्रवाई में अलग-अलग जगहों से दो अवैध 32 बोर पिस्टल मय दो राउण्ड के साथ अभियुक्त महेन्द्र मेघवाल व जितेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया है।
महाजन व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं पुलिस थाना महाजन द्वारा एक अवैध 30 बोरी देशी पिस्टल के साथ अभियुक्त दुलाराम को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना के टीम ने एक अवैध टोपीदार बंदूक के साथ अभियुक्त नानूराम को गिरफ्तार किया है। सभी अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नवीन प्रावधानों के तहत आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई करने वाली टीम में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इन्द्रकुमार, जामसर थानाधिकारी रविकुमार, महाजन थानाधिकारी कश्यपसिंह, एएसआई ईश्वरसिंह, हैड कांस्टेबल विनोद, कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल सुरेन्द्र, कांस्टेबल सुभाष, कांस्टेबल बलवीर गोदारा, कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल हनुमानाराम, कांस्टेबल हजारीराम व कांस्टेबल जितेन्द्र शामिल रहे। उक्त कार्यवाही में हैड कांस्टेबल विनोद की विशेष भूमिका रही।
- Advertisment -

Most Popular