Friday, March 21, 2025
HomeBikanerबीकानेर में दिनदहाड़े व्यापारी के गल्ले से बीस हजार रुपये पार

बीकानेर में दिनदहाड़े व्यापारी के गल्ले से बीस हजार रुपये पार

बीकानेर में दिनदहाड़े व्यापारी के गल्ले से बीस हजार रुपये पार

बीकानेर। कुछ देर के लिए दुकान से बाहर गये व्यापारी के गल्ले से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीस हजार रूपये चुरा लेने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना गजनेर थाना क्षेत्र की है। गजनेर निवासी मदनलाल पुत्र बाबुलाल कुम्हार ने थाना में लिखित परिवाद दिया कि परिवादी गत 15 नवम्बर को कुछ देर के लिए किसी काम से अपनी दुकान से बाहर गया था। पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गल्ले में रखी बीस हजार रूपये की नगदी चुरा ली गई।

मुकदमा दर्ज

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच गजनेर थाना के सहायक उप निरीक्षक भगवाना राम को सौंपी गई है।

- Advertisment -

Most Popular