अचानक ऐसा क्या हुआ की बाथरूम से निकलते ही 20 वर्षीय युवती की हो गई मौत
बीकानेर न्यूज़। 20 दिसम्बर को कोटगेट थाना क्षेत्र के पठानों के मोहल्ले में एक रहस्यमय घटना सामने आई, जिसमें एक 20 वर्षीय युवती की बाथरूम से बाहर निकलते ही मौत हो गई। मृतका के रिश्तेदार सकील खान ने मर्ग दर्ज करवाया और बताया कि उसकी बहन अलवीरा बाथरूम से नहाकर बाहर निकली, तभी अचानक उसे चक्कर आ गए और वह गिर पड़ी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।