Thursday, March 13, 2025
HomeBikanerपैसो के लेनदेन के विवाद में महिला और उसके पति की पिटाई,चार...

पैसो के लेनदेन के विवाद में महिला और उसके पति की पिटाई,चार लोग नामजद

पैसो के लेनदेन के विवाद में महिला और उसके पति की पिटाई,चार लोग नामजद

बीकानेर न्यूज़। पैसों के लेनदेन के विवाद में पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला वाल्मिकी बस्ती काली माता मंदिर के पास हरिजनों की बड़ी गुवाड़ निवासी रुपचंद पुत्र मुलचंद ने दिलीप, ओमप्रकाश, सावन, राजवीर व दो-तीन अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार घटना एक नवंबर की है। परिवादी का आरोप है कि एक नवंबर शाम चार बजे उसकी गली में रहने वाले दिलीप कुमार, जिससे उसने पैसे उधार ले रखे है, पैसों की बात को लेकर उसके घर के बाहर मुख्य गेट के आगे दिलीप, ओमप्रकाश, सावन, राजवीर व दो-तीन अन्य लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी व उसके साथ पाईप, डंडों व धाप-मुक्कों से मारपीट की। जिससे उसकी पत्नी व उसे गंभीर चोटे लगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांचख्शुरू कर दी।

- Advertisment -

Most Popular