Wednesday, March 12, 2025
HomeRajasthanअनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल।

अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल।

अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल। 

बीकानेर न्यूज़। 02 जनवरी 2024 : देशनोक कस्बे में बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। जिसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। देशनोक थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि झझू निवासी गौरीशंकर भार्गव ने दी। जिसमे बताया कि उसका भाई लूणाराम किसी कार्य से कुचौर अगुणी गया था। जहा से रविवार दोपहर दो बजे रवाना होकर देशनोक किसी रिश्तेदारी में आया था। फिर देशनोक से उसके गांव का ही राहुल मोटरसाइकिल लेकर गांव के लिए रवाना हुआ।

मोटरसाइकिल लूणाराम चला रहा था। देशनोक से दो किलोमीटर दूर महेशदान की ढाणी के पास पहुंचे, तो सड़क पर अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर फिसल गई तथा दोनों मोटरसाइकिल सहित गिर गए। हादसे में भाई के सिर पर गंभीर गंभीर चोट आई। उसे पहले देशनोक एवं बाद में पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसके भाई लूणाराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने ममला दर्ज कर आगे की कारवाही सुरु कर दी है।

 

New Hit And Run Law: नए ‘हिट एंड रन’ कानून को लेकर ड्राइवर क्यों कर रहे विरोध? पढ़ें नए कानून में क्या-क्या बदला ..

- Advertisment -

Most Popular