Wednesday, March 12, 2025
HomeRajasthanराजस्थान उपचुनाव रिजल्ट: खींवसर सीट पर हुआ बड़ा उलटफेर, भाजपा और रालोपा...

राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट: खींवसर सीट पर हुआ बड़ा उलटफेर, भाजपा और रालोपा के बीच जोरदार टक्कर

राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट: खींवसर सीट पर हुआ बड़ा उलटफेर, भाजपा और रालोपा के बीच जोरदार टक्कर

बीकानेर न्यूज़। नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की गिनती शुरू हो चुकी है। पोस्टल बैलट के बाद अब ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो चुकी है। नागौर के खींवसर में 6वें राउंड में उलटफेर हुआ है। छठे राउंड में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल को 1073 वोटों की बढ़त मिली है। छठे राउंड में रालोपा की कनिका बेनीवाल को 5599, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 4526 और कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी को 380 वोट मिले हैं।

पांचवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रेवंतराम डांगा 5118 वोटों । खींवसर विधानसभा में इस बार 115 सर्विस वोटर और 402 वरिष्ठजनों के वोट पोस्टल बैलट के जरिए आए हैं। खींवसर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और कांग्रेस के बीच प्रमुख मुकाबला है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया- 14 टेबलों पर ईवीएम की वोट काउंटिंग होगी। इसके साथ ही 4 टेबलों पर पोस्टल बैलट खोलकर गिने जाएंगे। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के साथ ही केंद्रीय पर्यवेक्षक और भारी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व कार्मिक तैनात हैं।

नागौर के सरकारी लॉ कॉलेज में वोटों की गिनती होगी। उपचुनाव के मतगणना स्थल में एंट्री को लेकर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजे से प्रवेश शुरू हो गया था। नागौर लॉ कॉलेज में 18 टेबल पर होगी। पूरे परिसर को 24 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। उपचुनाव के 12 प्रत्याशियों के लिए 13 नवंबर को खींवसर क्षेत्र के 75.66 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। मतदान के बाद से नागौर लॉ कॉलेज में 2 स्ट्रोंग रूम बनाए गए जिनमें ईवीएम रखी गईं थीं। उपचुनाव के परिणाम की स्थिति कुछ ही देर में स्पष्ट होने लगेगी।

इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा

खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए यहां कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा समेत कुल 12 प्रत्याशी के बीच जीत की जंग है। प्रमुख दलों के अलावा राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन तथा जगदीश, ओमप्रकाश सैन, जैताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू मैदान में हैं।

मतगणना कक्ष में 19 टेबल लगाई गई हैं, इनमें एक आरओ टेबल है, 14 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। 4 टेबल पर पोस्टल बैलट गिने जाएंगे।

- Advertisment -

Most Popular